Jaunpur : गोदाम का ताला तोड़कर 174 बोरी डीएपी चोरी
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
चंदन अग्रहरि
चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। नगर के अयोध्या मार्ग (चिरैया मोड़) के समीप स्थित क्षेत्रीय सहकारी समिति गोदाम के चैनल व शटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 174 बोरी डीएपी खाद सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। समिति के सचिव मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है।
नगर के फैजाबाद मार्ग स्थित (चिरैया मोड़) के समीप क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड शाहगंज के गोदाम पर शुक्रवार की रात आधा दर्जन की संख्या में अज्ञात चोर पहुंचे और समिति के गोदाम के चैनल व शटर का ताला तोड़कर गोदाम में रखे 174 बोरी डीएपी खाद व कुर्सी मेज़ कंप्यूटर कांटा आदि को अज्ञात वाहन पर लादकर फरार हो गये।
शनिवार की सुबह गोदाम के अकाउंटेंट हीरालाल यादव व सचिव सुरेंद्र नाथ यादव पहुंचे तो गोदाम का ताला टूटा देख आवाक रह गये। सचिव ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है सचिव के मुताबिक डीएपी सहित अन्य सामान की कीमत लगभग ढाई लाख रु पए बतायी जा रही है।
|
|
No comments