Jaunpur News : 'आईएमसी कम्पनी की आयुर्वेद दवा होगी सभी रोगों पर कामगार' | #NayaSabera
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। बदलापुर में उत्तर प्रदेश कौशल विकास केंद्र सरोखनपुर में सभी छात्रों को अपने शरीर को कैसे स्वच्छ और स्वास्थ्य रखना है इसके बारे में बताया गया। डा. मंगल गुप्ता और आईएमसी कम्पनी के लीडर डा. मनोज बिंद, डा. प्रमोद यादव, देवी प्रसाद, सन्नी बिन्द, आईएमसी कम्पनी के प्रोडक्ट के बारे में डेमो के साथ दवाओं के उपयोग व फायदे के बारे में बताया। संचालन विजय ने किया और समापन अनिल सेन्टर के मैनेजर ने किया। इस अवसर पर गुलशन, कलीम अन्सारी आदि मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |
Good IMC & Good news
ReplyDelete