Jaunpur News : सावन के दूसरे सोमवार पर आयोजित हुआ भंडारा | #NayaSabera
अजय सिंह | नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। नगर के खुटहन तिराहा स्थित श्री महादेव मंदिर पर सोमवार की शाम भंडारा व भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी मनीष सिंह अहम भूमिका रही। शिव भक्तों ने पूरी रात भजन संध्या में झूमते रहे। भक्ति गीत के सुरों की डीजे पर श्रोता रात भर झूमते रह गये।
बाबा के भक्ति में बोलबम का नारा है, बाबा एक सहारा है व जय हो भोले जय भंडारी आदि भक्ति गीतों डीजे पर बम बम बोल रहा है। श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। श्रोताओं के अंतःकरण में शिव भक्ति का भाव जागृत कर दिया। इस भंडारे में हजारो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। महीने का दूसरे सोमवार होने से भक्तों का तांता लगा रहा। महादेव मंदिर समिति की ओर से कांवरियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर एडवोकेट राजीव उर्फ डब्लू सिंह, गुडलक सिंह, बच्चूलाल, महेन्दर, अजय सिंह, सतीश सिंह, गौरव पंडित, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सुनील अग्रहरि, गणेश चौहान, अमित सिंह, राकेश श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरि, सियाराम अग्रहरि, अमित कुमार, प्रदीप अग्रहरि, जयप्रकाश, सतीश चंद, बीरू अग्रहरि समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt |
No comments