Jaunpur News : मृतक मनोज की साइकिल बरामद, दो हिरासत में | #NayaSabera
अजय सिंह | नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पट्टी चकेसर गांव में शनिवार को हुई मनोज चौहान पुत्र सीताराम की हत्या में पुलिस ने रविवार की सुबह बगल के गोल्हेगांव से उसकी साइकिल बरामद की। पुलिस ने दो युवकों को संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया।
बीते शनिवार को मनोज के पिता सीताराम चौहान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। जिसके यहां मंगलवार को शुद्धक था। क्रियाकर्म के सामान की खरीदारी के लिए वह शुक्रवार दोपहर साईकिल लेकर घर से निकला था। जिसका शव दूसरे दिन शनिवार को घर से 800 मीटर दूर बाजरे के खेत में मिला। मृतक की मां चंद्रावती देवी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। रविवार की सुबह पुलिस ने गोल्हागौर गांव स्थित सड़क किनारे से उसकी सायकिल बरामद करते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
No comments