जौनपुर : सपा ने घोषित किये प्रत्याशी, जानिए किसे मिला कहां का टिकट
जौनपुर की नगर पालिका सीट पर और बदलापुर की सीट पर फंसा पेंच
जौनपुर (एनएसएन)। समाजवादी पार्टी ने आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी लेकिन जौनपुर और बदलापुर की सीट पर अभी प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है।
बताते चलें कि पार्टी ने
- शाहगंज नगर पालिका के लिए सावित्री साहू,
- मछलीशहर नगर पंचायत से शबीना बानो,
- केराकत नगर पंचायत से मीना साहू,
- मड़ियाहूं से कमला साहू,
- जफराबाद नगर पंचायत से बसावन अग्रहरि तथा
- मुंगराबादशाहपुर नगर पालिका के लिए तसनुल हक बानो
- खेतासराय से वसीम अहमद
को उम्मीदवार बनाया है।
We are urgently in need of Kidney donors,Female Eggs with the sum of $500,000.00,
ReplyDeleteEmail: jainhospitalcare@gmail.com
Location: India
Please share this post.